
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर भाव में करीब 1% की गिरावट दिख रही है।
बुधवार को बजाज फाइनेंस की डिबेंचर आवंटन समिति की बैठक हुई, जिसमें 10 लाख रुपये प्रति वाले 350 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित कर 35 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।
05 मई 2022 को रिडीम किये जाने वाले इन डिबेंचरों पर 9.22% की कूपन दर रखी गयी है। बजाज फाइनेंस ने इन्हें बीएसई के थोक ऋण बाजार सेगमेंट पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव रखा है।
उधर बीएसई में बजाज फाइनेंस का शेयर 2,495.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 2,484.00 रुपये पर खुला। लाल निशान में शुरुआत के बाद यह अभी तक कमजोर स्थिति में बना हुआ है।
साढ़े 11 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 23.35 रुपये या 0.94% की गिरावट के साथ 2,472.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में बजाज फाइनेंस का शेयर 2,995.10 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 1,514.40 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2018)
Add comment