शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इमामी का पेट केयर सेगमेंट में उतरने का ऐलान

नामी एफएमसीजी (FMCG) कंपनी इमामी ने कैनिस ल्यूपस सर्विसेज (Cannis Lupus Services) में 30 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण किया है।

 यह एक पेटकेयर स्टार्टअप है। हालाकि कंपनी ने सौदे की रकम की जानकारी नहीं दी है। कैनिस ल्यूपस सर्विसेज पेट्स के लिए आयुर्वेदिक दवाएं 'Fur Ball Story' ब्रांड के तहत मुहैया कराती है। संयुक्त बयान के मुताबिक दवाओं के लिए कई तरह के पौधे का इस्तेमाल करती है। कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक पिछले कई सालों में कैनिस ल्यूपस ने पेट केयर के बारे में बड़े स्तर पर व्यापक अनुभव हासिल किया है। कारोबार को बढ़ाने में कंपनी की इस अमूल्य जानकारी काफी काम आएगी। कैनिस ल्यूपस 'Fur Ball Story' ब्रांड के तहत तेजी से बढ़ रहे पेट केयर सेगमेंट पर फोकस करेगी जिसमें इलाज आयुर्वेदिक तरीके से किया जाता है। इमामी वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हर्ष वी अग्रवाल ने कहा कि भारत में पेट केयर सेगमेंट में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। लोगों की आय में बढ़ोतरी से ज्यादातर लोग अपने घरों में पालतू जानवर रखने का शौक पाल रहे हैं जिसमें खासकर कुत्ते की मांग सबसे ज्यादा है। इसके अलावा लोगों में तेजी से फैल रही जागरुकता भी इसकी वजह है। लोगों ने मनोवैज्ञानिक और फिजिकल फायदे के लिए भी लोग घरों में पालतू जानवर को रखना शुरू किया है। लोग अपने आपको पेट ओनर्स के मुकाबले पेट पैरेंट्स की भूमिका में देख रहे हैं। लोग अपने पालतू पशु को समान्य दिक्कत के लिए भी बेहतर से बेहतर इलाज देने का प्रयास करते हैं। लोगों का फोकस अपने पालतू पशु के लिए आयुर्वेदिक और हर्बल दवाओं को प्राथमिकता दे रहे हैं। कैनिस ल्यूपस सर्विसेज के फाउंडर अनिमेष कटियार ने कहा कि हमलोग इमामी को अपने बोर्ड में शामिल कर काफी खुश हैं। हम पालतू पशु के साथ नजदीकी से जुड़े हैं। आपको बता दें कि इमामी पर्सनल केयर और हेल्थकेयर के क्षेत्र में काम करती है। कंपनी के पोर्टफोलियो में नवरत्न, बोरोप्लस, फेयर एंड हैंडसम, झंडु बाम, मेंथो प्लस और केश किंग शामिल है। कई कंपनियों मे पेट केयर के क्षेत्र में निवेश किया है। कोरोना महामारी के बाद मेट्रो के अलावा दूसरे शहरों में लोगों में पालतू पशु को अपनाने में तेजी आई है। 2022 के मार्च के शुरुआत में हेस्टर बायोसाइंस ने भी इस सेगमेंट में उतरने का ऐलान किया था। पिछले साल कॉस्मो फिल्मस ने भी 'ZIGLY' ब्रांड के तहत पेट केयर कारोबार में उतरी थी।

(शेयर मंथन, 21 जुलाई 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"