शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टीसीएस को अफ्रीकी बैंक से इंटीग्रेटेड सिक्योरिटीज सॉल्यूशन के लिए ऑर्डर मिला

भारत की सॉफ्टवेयर की दिग्गज कंपनी टीसीएस (TCS) यानी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को Absa कॉरपोरेट एंड इन्वेस्टमेंट बैंक से ऑर्डर मिला है।

 टीसीएस की इंटीग्रेटेड सिक्योरिटीज सॉल्यूशन के जरिए बैंक के निवेशकों के सेवाओं को डिजिटल तरीके से ट्रांसफॉर्म किया जाएगा। Absa कॉरपोरेट एंड इन्वेस्टमेंट बैंक ने टीसीएस के वैश्विक सिक्योरिटीज प्लैटफॉर्म BaNCS की सर्विस के लिए ऑर्डर दिया है। इस ऑर्डर के तहत टीसीएस को दक्षिण अफ्रीका में कंपनी के निवेशकों की सेवाओं को आधुनिक बनाना है। आपको बता दें कि Absa कॉरपोरेट एंड इन्वेस्टमेंट बैंक अफ्रीका के कैपिटल मार्कट इंडस्ट्री में लीडर है। यह अपने ग्राहकों को ऑपरेशनल और प्रशासनिक मदद देता है। यह मदद घरेलू और वैश्विक स्तर पर कंपनी की ओर से दी जाती है। यह सुविधा पाने वालों में एसेट मैनेजर्स, पेंशन फंड्स, स्टॉक ब्रोकर्स, वैश्विक कस्टोडियन भी शामिल है। कंपनी ने यह फैसला रणनीतिक कार्यक्रम के तहत ट्रांसफॉर्मेशन के लिए लिया है। टीसीएस की यह सुविधा अगले जनरेशन के कारोबार के बाद प्रोसेसिंग सॉल्यूशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस सॉल्यूशन को इंटीग्रेटेड फ्रंट से लेकर मिड ऑफिस प्लैटफॉर्म पर लगाया जाएगा। इससे ट्रेड प्रबंधन, क्लियरिंग और सेटलमेंट में मदद मिलेगी। यह AWS क्लाउड पर उपलब्ध होगा। इस सिस्टम के लगने से Absa अपने ग्राहकों को बेहतर उत्पाद ऑफर करने के साथ बिना किसी रुकावट के सर्विस दे पाने में सक्षम होगा। साथ ही कारोबार की गति के साथ खतरे में भी कमी आएगी। टीसीएस की इंटीग्रेटेड सिक्योरिटीज सॉल्यूशन BaNCS का इस्तेमाल अफ्रीका में बैंकिंग, केपिटल मार्केट्स और इंश्योरेंस के क्षेत्र में किया जाता है। इसके अलावा 3 बड़े डिपॉजिटर्स और इंश्योरेंस कैरियर्स मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर और इंश्योरेंस सॉल्यूशंस के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। साथ ही अफ्रीका के 12 देशों के रिटेल बैंक भी इस सर्विस का फायदा उठाते हैं। दक्षिण अफ्रीका के 95% से ज्यादा कस्टडी ट्रांजैक्शन में TCS BaNCS का इस्तेमाल होता है। आपको बता दें कि Absa ग्रुप लिमिटेड जोहांसबर्ग स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है।

 

(शेयर मंथन 24 अगस्त, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"