शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

अदानी ग्रुप की 1000 मेगा वाट क्षमता वाला डाटा सेंटर बनाने की योजना

लगातार नए कारोबार शुरू करने की कड़ी में अब अदानी ग्रुप डाटा कारोबार में उतरने की योजना बना रही है।

 अदानी ग्रुप की अगले 10 साल में 1000 मेगावाट की क्षमता वाला डाटा सेंटर बनाने की योजना है। अदानी ग्रुप की कंपनी अदानी कोनेक्स (AdaniConneX ) 1000 मेगा वाट क्षमता वाला डाटा सेंटर बनाने की योजना तैयार कर रही है। आपको बता दें कि यह साइज कुल उद्योग के मौजूदा साइज (आकार) से भी दोगुना है। पीटीआई के मुताबिक अदानी कोनेक्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डाटा सेंटर कारोबार के हेड संजय भूटानी ने कहा कि कंपनी के शुरू के 7 डाटा सेंटर मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, दिल्ली, बंगलुरु और पुणे में स्थापित किया जाएगा। संजय भूटानी के मुताबिक कंपनी के कारोबारी योजना के मुताबिक अगले 10 साल में 1000 मेगा वाट क्षमता वाला डाटा सेंटर बनाने जा रही है। फिलहाल इंडस्ट्री की क्षमता करीब 550 मेगा वाट की है। डाटा सेंटर की क्षमता उसके द्वारा ऊर्जा की खपत के आधार पर किया जाता है। मार्केट रिसर्च फर्म Arizton (एरिजटोन) के मुताबिक डाटा सेंटर का मार्केट साइज 2021 में 447 मेगा वाट है जिसकी वैल्यू 1090 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। भूटानी के मुताबिक शुरुआत में 7 डाटा सेंटर 6 शहरों में मुहैया कराई जाएगी। अगले तीन साल में इसकी क्षमता बढ़कर 450 मेगा वाट तक ले जाने का लक्ष्य है। वहीं 550 मेगा वाट का डाटा सेंटर टियर-2 और टियर-3 शहरों में मुहैया कराया जाएगा। डाटा सेंटर कारोबार के लिए समुंद्र के नीचे से केबल लाना काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में केवल मुंबई और चेन्नई ही दो एैसे लोकेशन हैं जो नेटवर्क से जुड़े हैं। कंपनी देश के दक्षिणी हिस्से, पूर्वी हिस्से और मध्य हिस्से में केबल के जरिए इस अंतर को खत्म करने का प्रयास कर रही है। सरकार ने डाटा सेंटर को डिजिटल इंफ्रा का दर्जा दिया है। जिन राज्यों में कंपनी डाटा सेंटर लगाने जा रही है वहां राज्य पहले से ही सेंटर सेंटर नीति ला चुके हैं। इससे कंपनी को कारोबार करने में आसानी होगी। अदानी एंटरप्राइजेज ने पिछले साल फरवरी में एक संयुक्त उपक्रम का गठन किया था। कंपनी ने भारत में डाटा सेंटर लगाने के लिए अमेरिकी कंपनी EdgeConneX के साथ संयुक्त उपक्रम के गठन का ऐलान किया था। संयुक्त उपक्रम ने पहले की योजना के मुताबिक डाटा सेंटर चेन्नई, नवी मुंबई, नोएडा, विशाखापत्तनम और हैदराबाद में खोला जाना था। अदानी ग्रुप ने पिछले साल उत्तर प्रदेश की सरकार को नोएडा के सेक्टर 80 में 2500 करोड़ रुपये की लागत से डाटा सेंटर खोलने का आवेदन दिया था।

(शेयर मंथन 29 अगस्त,2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"