शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एमएसटीसी का ई-कॉमर्स कारोबार विस्तार के लिए निजी कंपनियों से करार

सरकारी ई-कॉमर्स कंपनी एमएसटीसी यानी मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉरपोरेशन (Metal Scrap Trade Corporation) अपने कारोबार का विस्तार करने की योजना बना रही है।

 अब तक सरकारी कंपनियों के लिए सेवा दे रही कंपनी निजी सेवाओं के लिए भी सर्विस का ऑफर देने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा पावर, वेदांता और लार्सन एंड टूब्रो के साथ करार किया है। कंपनी का मानना है कि मौजूदा साल काफी उतार-चढ़ाव वाला रह सकता है। ऐसे में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए नये रास्ते निकालने होंगे। कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुरिंदर कुमार गुप्ता ने कहा 2021-22 के सालाना आधार रिपोर्ट के आधार पर बताया कि कंपनी निजी सेक्टर में कारोबार के लिए काफी संभावनाएं हैं। सरकार और सरकारी कंपनियों के कारोबार के अलावा कंपनी का फोकस अब निजी कंपनियों पर भी है। निकट भविष्य में संगठन के विकास में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की भूमिका काफी अहम है। कंपनी इस दिशा में कई अहम कदम उठा रही है ताकि न केवल अभी बल्कि भविष्य के लिए भी तैयार रहें। कंपनी का मानना है कि वह देश में ई-कॉमर्स सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी के तौर पर उभर रही है। नए और विविध कारोबार वर्टिकल में कंपनी के उतरने से कंपनी के ग्रोथ को नई दिशा मिलेगी। इसमें केंद्र सरकार के फ्लैगशिप प्रोजेक्ट्स भी शामिल है। कंपनी संयुक्त उपक्रम के जरिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल के जरिए ईएलवी यानी एंड ऑफ लाइफ व्हीकल (ELV) सेक्टर के लिए कदम उठा रही है। इसके अलावा कंपनी रिसाइक्लिंग कारोबार में भी उतरने पर विचार कर रही है। यह सर्कुलर इकोनॉमी (अर्थव्यवस्था) की दिशा में बढ़ाया गया कदम है। एमएसटीसी एक सार्वजनिक क्षेत्र की मिनी-रत्न कंपनी है। यह स्टील मंत्रालय के तहत आता है। देशभर में कोल ब्लॉक के साथ बड़े मिनरल ब्लॉक्स के आवंटन के लिए अपने ई-कॉमर्स पोर्टल के जरिए नामित एजेंसी है।

(शेयर मंथन 06 सितंबर, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"