निफ्टी, पावर फाइनेंस, नेशनल एलुमिनियम, एचईजी और हिंदुस्तान कॉपर खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट
ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मंगलवार (03 जनवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power Finance Corporation), नेशनल एलुमिनियम कंपनी (National aluminium Co), एचईजी (HEG) और हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। एचईजी के शेयरों में सोमवार 02 जनवरी के भाव पर 14 दिन के नजरिये से स्टॉक लेने का सुझाव दिया है, जबकि हिंदुस्तान कॉपर को सोमवार के भाव पर तीन दिन के नजरिये से खरीदारी करने की सलाह दी गयी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (02 जनवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless), प्रिवि स्पेशलिटी केमिकल्स (Privi Speciality Chemicals), इमामी (Emami), नैटको फार्मा (Natco Pharma) और फिनोलेक्स केबल्स (Finolex Cables) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।