सत्यम को बचाने के नाम पर अपराध नजरअंदाज !
राजीव रंजन झा
आखिरकार सत्यम को अपना नया सीईओ मिल गया, खुद अपने ही घर के अंदर, कंपनी को अपने 15 साल की सेवाएँ दे चुके ए ए मूर्ति के रूप में। लेकिन जब कॉर्पोरेट कार्य मंत्री प्रेमचंद गुप्ता बार-बार कहते थे कि किसी ‘इनसाइडर’ को ही सत्यम का नया सीईओ बनाना अच्छा रहेगा, तो शायद उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि उनकी ओर से नियुक्त बोर्ड इस सलाह को इतनी गंभीरता से लेगा और ऐसे व्यक्ति को चुनेगा जिस पर ‘इनसाइडर ट्रेडिंग’ का संदेह बन रहा है!
केंद्र सरकार द्वारा गठित निदेशक मंडल ने सत्यम कंप्यूटर के नये सीईओ के नाम की घोषणा कर दी है। ए.एस.मूर्ति को सत्यम का नया सीईओ बनाया गया है। मूर्ति की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। निदेशक मंडल ने होमी खुसरोखान और पार्थो दत्ता को बोर्ड के नये सलाहकार के रूप में नियुक्त करने की भी घोषणा की है। एएस मूर्ति पिछले 15 वर्षो से सत्यम कंप्यूटर के साथ जुड़े हुए हैं। कंपनी के सीईओ बनने से पहले मूर्ति सीडीओ (चीफ डिलिवरी ऑफिसर) के पद पर थे। सत्यम के निदेशक मंडल की बैठक बुधवार को हुई थी, लेकिन बैठक के बाद कोई बयान जारी नहीं किया गया। निदेशक मंडल की बैठक में आज यह महत्वपूर्ण फैसले लिये गये।
एसीसी के मुनाफे में 15% की गिरावट आयी है। कंपनी का मुनाफा कैलेंडर साल 2008 में 1212.78 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले कैलेंडर साल 2007 में यह 1438.58 करोड़ रुपये था। कैलेंडर साल 2008 में कंपनी को 7597.33 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि कैलेंडर साल 2007 में इसकी आय 7168.16 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी की बोर्ड मीटिंग में अंतिम लाभांश देने की भी घोषणा हुई है। कंपनी 10 रुपये मूल्य के शेयरों पर 10 रुपये की दर से अंतिम लाभांश देगी। इस तरह अब कुल लाभांश 20 रुपये प्रति शेयर हो गया है। कंपनी ने पहले भी 10 रुपये प्रति शेयर लाभांश देने की घोषणा की थी।
जेएसडब्लू स्टील में कच्चे इस्पात का उत्पादन बढ़ा। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि जनवरी 2009 में कंपनी का कच्चे इस्पात उत्पादन 3.21 लाख टन रहा, जो कि दिसंबर 2008 के उत्पादन से 41% अधिक है। दिसंबर 2008 में कच्चे इस्पात का उत्पादन 2.28 लाख टन रहा था। हालांकि जनवरी 2008 में कंपनी के कच्चे इस्पात का उत्पादन 3.30 लाख टन था।