अदाणी समूह ने विल्मर इंटरनेशनल को एडब्लूएल एग्री बिजनेस में बेची 20% हिस्सेदारी
अदाणी ग्रुप ने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस को और पैना करने के इरादे से एक बड़ा कदम उठाया है। ग्रुप ने अपनी कंपनी एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस लिमिटेड (पहले अदाणी विल्मर लिमिटेड) में से 20% हिस्सेदारी सिंगापुर की विल्मर इंटरनेशनल को बेच दी है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक इस डील की कीमत करीब 7,150 करोड़ रुपये रही और ये लेन-देन 275 रुपये प्रति शेयर की दर से हुआ है।