हल्दी में तेजी, जीरा में नरमी का रुझान - एसएमसी
हल्दी वायदा (अक्टूबर) की कीमतों को पिछले दो महीनों से लगभग 5,700 रुपये के स्तर पर सहारा रहा है और इस जारी महामारी में मजबूत निर्यात के कारण कीमतें स्थिर है क्योंकि इसका औषधीय गुण शारीरिक प्रतिरक्षा को बढ़ाता है।