सीपीओ में रुकावट, सोया तेल की कीमतों में 1,390-1,425 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना - एसएमसी
सोयाबीन वायदा (सितंबर) की कीमतों में शुक्रवार को थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। कीमतों में 7,980 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 7,400 रुपये के स्तर तक गिरावट जारी रहने की संभावना है।