सरसों में सुस्ती, सोया तेल की कीमतों में बढ़त की उम्मीद - एसएमसी
सरकार द्वारा पोल्ट्री उद्योग को समर्थन देने के लिए 15 लाख टन सोयामील के आयात की अनुमाति देने की खबरों के बाद कारोबारियों की ओर से भारी मुनाफावसूली के कारण सोयाबीन वायदा (सितंबर) की कीमतें कल लगातार दुसरे दिन लोअर सर्किट पर बंद हुई।