ग्वारसीड में बढ़त, कैस्टरसीड को 6,700-6,900 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना - एसएमसी
बेहतर घरेलू माँग के बीच यूएसडीए द्वारा उत्पादन अनुमान में कटौती के कारण कॉटन वायदा (फरवरी) की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है और कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर 38,480 रुपये के स्तर पर पहुँच गयी है।