कॉटन में तेजी, चने की कीमतों में गिरावट की संभावना - एसएमसी
कॉटन वायदा (जनवरी) की कीमतों में तेजी का सेंटीमेंट है और कीमतें 21,000-21,300 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
कॉटन वायदा (जनवरी) की कीमतों में तेजी का सेंटीमेंट है और कीमतें 21,000-21,300 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
मिले-जुले फंडामेंटल के कारण सोयाबीन वायदा (फरवरी) की कीमतें 4,700-4,760 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है जबकि कीमतों की तेजी और गिरावट दोनों पर रोक लगी रह सकती है।
हल्दी वायदा (अप्रैल) की कीमतों में पिछले चार हफ्तों से लगातार तेजी देखी जा रही है, जो कम आवक के मुकाबले लगातार माँग के कारण मदद मिल रही है।
कॉटन वायदा (जनवरी) की कीमतों को 21,450-21,500 रुपये के पास बाधा रहने की संभावना है।
सोयाबीन वायदा (फरवरी) की कीमतें 4,620-4,720 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार कर सकती है।