शेयर मंथन में खोजें

अशोक लेलैंड (Ashok Leyland): विपिन सोढ़ी (Vipin Sondhi) एमडी और सीईओ नियुक्त, शेयर चढ़ा

देश की सबसे बड़ी बस निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) ने विपिन सोढ़ी (Vipin Sondhi) को कंपनी का नया प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है।

कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार का कारोबार समाप्त होने के बाद स्टॉक एक्सचेंजों को दी गयी विज्ञप्ति में बताया कि सोढ़ी को तत्काल प्रभाव से कंपनी में ये पद दिये गये हैं। सोढ़ी का कार्यकाल पाँच वर्षों का होगा और वह अशोक लेलैंड में इन पदों पर 11 दिसंबर 2024 तक रहेंगे।
दिग्गज बहुराष्ट्रीय कंपनियों में तीन दशक से अधिक अनुभव वाले सोढ़ी इससे पहले जेसीबी इंडिया (JCB India) के एमडी और सीईओ थे। जेसीबी इंडिया से पहले उन्होंने टेक्मसे इंडिया (Tecumseh India) में भी प्रबंध निदेशक के तौर पर काम किया है। उससे पहले वह टाटा स्टील और श्रीराम होंडा जैसी कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं। विपिन सोढ़ी ने आईआईटी दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके अलावा वह आईआईएम अहमदाबाद के भी छात्र रह चुके हैं।
सोढ़ी को हिन्दुजा समूह (Hinduja Group) की इस दिग्गज कंपनी में यह अहम जिम्मेदारी उस वक्त मिली है जब जुलाई-सितंबर तिमाही में इसके मुनाफे में साल-दर-साल 92.6% की गिरावट दर्ज की गयी है। कंपनी ने साल 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही के 527.7 करोड़ रुपये के मुकाबले साल 2019 की समान अवधि में 38.9 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। यही नहीं, इस दौरान अशोक लेलैंड की शुद्ध आमदनी 7,621 करोड़ रुपये के मुकाबले साल-दर-साल 48.4% गिर कर 3,929.5 करोड़ रुपये रही। बिक्री की बात करें तो कंपनी ने तिमाही में 44% कम कुल 28,938 कारोबारी वाहन बेचे। वहीं कंपनी की मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहन बिक्री 56% और हल्के कारोबारी वाहनों की बिक्री 11% घट गयी।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में शुक्रवार को सुबह 11.54 बजे अशोक लेलैंड का शेयर 2.25 रुपये या 2.87% की तेजी के साथ 80.75 रुपये पर है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 23,689.71 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों का इसका शिखर 108.85 रुपये और निचला स्तर 56.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"