शेयर मंथन में खोजें

एल्युमीनियम में बढ़त, बेस मेटल की कीमतों में तेजी के रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में तेजी रहने की संभावना हैं। तांबे की कीमतें 591 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 597 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है।

आज शंघाई में बेस मेटल की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है लेकिन लंदन में कीमतों में भी नरमी का रुझान है। कोरोना वायरस टीके को लगाये जाने से पर वैश्विक आर्थिक विकास और धातुओं की माँग में तेजी आने की उम्मीद से आज कल तांबा और अन्य औद्योगिक धातुओं की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। चीनी अर्थव्यवस्था में मजबूती के कारण हाल के हफ्तों में कीमतों को मदद मिल रही है।
जिंक की कीमतें 220 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 223 रुपये, लेड की कीमतें 160 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 164 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। खदानों में व्यवधानों के कारण कीमतें एक साल के उच्च स्तर पर पहुँच गयी है, लेकिन शीर्ष उपभोक्ता चीन में मेटल के आयात में गिरावट का मतलब अधिक आपूर्ति का होना है जिससे बैटरी बाजार से निरंतर माँग के बावजूद की कीमतों की बढ़त पर रोक लग सकती है। जनवरी और अक्टूबर के बीच चीन में रिफाइंड लेड आयात पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 77% कम होकर 20,318 टन रहा। निकल की कीमतों में तेजी रह सकती है और कीमतों को 1,240 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,265 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकता है। माइस्टील की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, निकल पिग आयरन (एनपीआई) की भारी उपलब्धता के कारण चीन का निकल बाजार 2021 में थोड़ा सरप्लस रह सकता है।
एल्युमीनियम की कीमतों में 164 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 167 रुपये तक बढोतरी हो सकती है। चीन में पहले 10 महीनों में बॉक्साइट का आयात में 14% की वृद्धि हुई है और कुल लगभग 96 मिलियन मीटिंक टन का आयात हुआ है। इस बीच कुल एल्युमीनिय का आयात 205% बढ़कर 3.1 मिलियन टन हो गया। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2020)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"