इस सप्ताह लगातार चार दिनों तक गिरने के बाद आखिरकार शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में थोड़ी हरियाली लौटी।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 34.29 अंक (0.15%) चढ़ कर 22,986.12 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 23,161.15 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 22,600.39 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 4.60 अंक (0.07%) की हल्की बढ़त के साथ 6,980.95 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,034.80
तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 6,869.00 रहा।
हालाँकि छोटे-मॅंझोले शेयरों में गिरावट जारी रही। बीएसई मिडकैप में 0.78% और बीएसई स्मॉल कैप में 1.21% की कमजोरी आयी। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.92% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.41% की गिरावट रही।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स में 8.34%, भारती एयरटेल में 5.40%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 3.77%, ऐक्सिस बैंक में 3.52%, एनटीपीसी में 2.44% और सन फार्मा में 2.09% की मजबूती दिखी। दूसरी ओर बीएचईएल में 13.13%, अदाणी पोर्ट्स में 5.20%, ओएनजीसी
में 4.56%, एलऐंडटी में 3.53%, टाटा स्टील में 3.18%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.58% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर रहे, जबकि 27 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2016)
Add comment