वैश्विक बजारों से मिले अच्छे संकेतों से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 22,976.00 की तुलना में आज 165 अंक चढ़ कर 23,141.08 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब 10.10 बजे सेंसेक्स 68.13 अंक (0.30%) की बढ़त के साथ 23,044.13 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 24.90 अंक (0.36%) की तेजी के साथ 6,995.50 पर है।
हालाँकि छोटे-मॅंझोलेशेयरों में गिरावट देखी जा रही है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.03% की और बीएसई स्मॉल कैप में 0.24% की कमजोरी है। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.23% की और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.46% की गिरावट देखी जा रही है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में महिंद्र ऐंड मंहिंद्रा में 1.58%, एलऐंडटी में 1.47%, अदाणी पोर्ट्स में 1.41%, टाटा मोटर्स में 1.34%, कोल इंडिया में 1.29% और इन्फोसिस में 1.12% की तेजी है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प में 2.53%, बजाज ऑटो में 2.21%, मारुति में 1.06%, डॉ रेड्डीज में 1.02%, टाटा स्टील में 0.99% और भारती एयरटेल में 0.96% की गिरावट है। निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान पर चल रहे हैं, जबकि 18 शेयर हरे निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2016)
Add comment