शेयर मंथन में खोजें

अमेरिकी बाजार में आयी गिरावट, 12 दिनों बाद गिरा डॉव जोंस

मंगलवार को अमेरिकी बाजार लाल निशान पर रहा, जिसमें डॉव जोंस में लगातार 12 कारोबारी सत्रों की बढ़त के बाद गिरावट आयी।

कल समाप्त हुए कारोबारी महीने में बाजार के प्रमुख सूचकांकों में बढ़त आयी, जिसमें एसऐंडपी 3.7% मजबूत हुआ। निवेशक राष्ट्रति डोनाल्ड ट्रम्प की कांग्रेस में होने वाले भाषण के इंतेजार में हैं। ट्रम्प टैक्स से संबंधित कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
सोमवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 25.2 अंक (0.12%) की गिरावट के साथ 20,812.24 पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 36.46 अंक (0.62%) की कमजोरी दिखी और यह 5,825.44 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P500) भी 6.11 अंक या 0.26% की गिरावट के साथ 2,363.64 पर बंद हुआ। कल अमेरिकी बाजार में 790 करोड़ शेयरों में कारोबार हुआ, जबकि पिछले 20 कारोबारी दिनों में यह आँकड़ा 690 करोड़ शेयरों का रहा है। इसके अलावा कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.07% की मामूली गिरावट आयी और डब्लूटीआई क्रूड 54.01 डॉलर पर बंद हुआ। जबकि ब्रेंट क्रूड में 0.61% की गिरावट आयी और यह 55.59 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दूसरी ओर यूरोपियन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख