शेयर मंथन में खोजें

मिलाजुला बंद हुआ अमेरिकी बाजार, डॉव जोंस 59 अंक टूटा

कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिलाजुला बंद हुआ।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के ओबामाकेयर के बदले एक नये हेल्थकेयर बिल को संसद से पारित करवाना चाहते हैं। इसी बिल पर हाउस में खींचातानी जारी है और निवेशक इस समय हेल्थकेयर बिल को ट्रम्प की क्षमता के तौर पर देख रहे हैं।
शुक्रवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 59.86 अंक (0.29%) नीचे 20,596.72 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 11.05 अंक (0.19%) की बढ़त दिखी और यह 5,828.74 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) में भी 1.98 अंक (0.08%) की गिरावट आयी और यह 2,343.98 पर बंद हुआ। इसके अलावा कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.56% की बढ़त आयी और डब्लूटीआई क्रूड 47.97 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं कल यूरोपीय बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन 25 मार्च 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख