शेयर मंथन में खोजें

बीएचईएल ने कर्नाटक में शुरू की नयी परियोजना

बीएचईएल ने कर्नाटक के बेल्लारी थर्मल पावर परियोजना में 700 मेगावॉट की थर्मल यूनिट का परिचालन शुरू कर दिया है।

बीएचईएल ने बाजार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने नये 700 मेगावॉट रेटिंग यूनिट को विकसित किया है। कंपनी को यह ऑर्डर इंटरनेशनल कॉम्पटेटिव बिडिंग (आईसीबी) पर इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) के आधार पर दिया है। बेल्लारी में कंपनी की यह तीसरी इकाई है। इससे पहले 500 मेगावॉट की दो इकाइयों का काम किया जा रहा है।
शुक्रवार के कारोबार में बीएचईएल के शेयर में अच्छी मजबूती नजर आयी। हालाँकि सुबह के कारोबार में यह कुछ मिनटों के लिए लाल निशान में रहा, मगर इसके बाद लगातार तेजी दिखाते हुए यह बीएसई में 107.95 रुपये तक चढ़ा। अंत में यह 4.15 रुपये या 4.03% की उछाल के साथ 107.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 मार्च 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख