शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : अंबुजा सीमेंट्स, भारती एयरटेल, सुजलॉन एनर्जी, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, सीएट और शांति गियर्स

आज गुरुवार के कारोबार में खबरों की वजह से जिन चुनिंदा शेयरों पर नजर रहेगी उनमें अंबुजा सीमेंट्स, भारती एयरटेल, सुजलॉन एनर्जी, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, सीएट और शांति गियर्स शामिल हैं।


भारती एयरटेल : कंपनी के तिमाही शुद्ध लाभ में 15.53% और सालाना आधार पर शुद्ध लाभ में 2.79% की बढ़त हुई है।
अंबुजा सीमेंट्स : कंपनी अपने तिमाही नतीजे आज घोषित करेगी।
सुजलॉन एनर्जी : कंपनी अपनी तीन सहायक कंपनियों का अपने साथ विलय करेगी।
केपीआईटी टेक्नोलोजीज : कंपनी के तिमाही शुद्ध लाभ में 20.42% और सालाना आधार पर शुद्ध लाभ में 75.92% की बढ़त हुई है।
सीएट : सीएट को पिछली तिमाही की तुलना में जनवरी-मार्च तिमाही में 7.67% अधिक लाभ हुआ है।
शांति गियर्स : शांति गियर्स की आमदनी में तिमाही आधार पर 3.57% और सालाना आधार पर 6.2% की बढ़त हुई है।
अरबिंदो फार्मा : कंपनी को यूएसएफडीए से हार्ट्बर्न के इलाज के लिए दवा के उत्पादन की मंजूरी मिल गयी है।
रिको ऑटो : कंपनी ने चेन्नई में एक नये उत्पादन संयंत्र की शुरुआत की है।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी : कंपनी के लाभ में वार्षिक आधार पर 6.1% की गिरावट आयी है। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख