शेयर मंथन में खोजें

आईबीएम (IBM) के साथ करार की खबर से चढ़ा वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का शेयर

अमेरिकी बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम (IBM) के साथ करार की खबर से वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयर में मजबूती देखने को मिल रही है।

आईबीएम और वोडाफोन के बीच लाखों डॉलर का पाँच वर्षीय आउटसोर्सिंग समझौता हुआ है। करार के तहत आईबीएम भारत में वोडाफोन आइडिया के लाखों उपभोक्ताओं और व्यवसायों को बेहतर अनुभव प्रदान करेगी। इसके अलावा आईबीएम आईटी संबंधित लागत कम करके वोडाफोन आइडिया विलय के तालमेल उद्देश्यों में भी योगदान देगी।
साझेदारी से वोडाफोन आइडिया को हाइब्रिड क्लाउड आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म, व्यापार दक्षता, और व्यापार प्रक्रियाओं के सरलीकरण का लाभ भी मिलेगा।
उधर बीएसई में वोडाफोन आइडिया का शेयर 16.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 17.00 रुपये पर खुल कर मजबूत स्थिति में बरकरार है। करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में 0.40 रुपये या 2.48% की बढ़ोतरी के साथ 16.50 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 47,413.39 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 39.68 रुपये और निचला स्तर 14.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 मई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"