शेयर मंथन में खोजें

टाइटन की सब्सिडियरी ने ग्रेट हाइट्स इंक में 17.5 फीसदी हिस्सा खरीदा

टाइटन कंपनी की सब्सिडियरी ने ग्रेट हाइट्स इंक (Great Heights Inc) में 17.5 फीसदी हिस्सा खरीदा है।

कंपनी की सब्सिडियरी 17.5 फीसदी हिस्सा खरीदने के लिए 2 करोड़ डॉलर यानी 152 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। टीसीएल नॉर्थ अमेरिका (TCLNA) टाइटन की अमेरिकी सब्सिडियरी है। सब्सिडियरी ने ग्रेट हाइट्स इंक (Great Heights Inc) के साथ शेयर खरीद समझौता किया है। इस समझौते के मुताबिक टाइटन की अमेरिकी सब्सिडियरी टीसीएल नॉर्थ अमेरिका को ग्रेट हाइट्स इंक में 17.5 फीसदी हिस्से का वोटिंग राइट्स होगा।
कंपनी का यह रणनीतिक निवेश है। इससे कंपनी को तेजी से बढ़ रहे लैब ग्रोन डायमंड (LGD) के साथ डायरेक्ट टू कंज्यूमर (D2C) सेगमेंट में फायदा मिलेगा। ग्रेट हाइट्स इंक लैब ग्रोन डायमंड (LGD) की रिटेल बिक्री क्लीन ऑरिजिन ("Clean Origin") ब्रांड के तहत करती है। कंपनी की साल 2021 में ग्रॉस आय 2.5 करोड़ डॉलर थी। टाइटन का शेयर 1.02% चढ़कर 2493/शेयर पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"