पीरामल फार्मा को आईपीओ (IPO) यानी इनिशियल पब्लिक ऑफर के लिए मंजूरी मिल गई है। कंपनी को यह मंजूरी मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से मिली है। सेबी से मंजूरी मिलने के बाद अब कंपनी का शेयर एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकेगा।
पीरामल फार्मा को एनसीएलटी (NCLT) से मंजूरी मिल गई है। यह कंपनी पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड से अलग होकर बनी है। कंपनी ने यह फैसला कॉरपोरेट संरचना को और आसान करने के मकसद से लिया है। पीरामल फार्मा लिमिटेड को सेबी से मंजूरी का खत मिल गया है। कंपनी को उम्मीद है कि मंजूरी मिलने के बाद अगले हफ्ते शेयर बाजार यानी बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर शेयर लिस्ट हो जाएगा।
पीरामल एंटरप्राइजेज से अलग होने के बाद पीरामल फार्मा लिमिटेड भविष्य के लिए तैयार होगी। इसके साथ ही कंपनी अब स्वतंत्र तरीके से अपनी वृद्धि रणनीति पर और फोकस कर पाएगी। इस डीमर्जर योजना के तहत पिरामल एंटरप्राइजेज के शेयरधारकों को हर एक शेयर के बदले पीरामल फार्मा लिमिटेड के 4 शेयर मिलेंगे। पिरामल फार्मा के तहत पिरामल फार्मा सॉल्यूशंस यानी पीपीएस (PPS), पीरामल क्रिटिकल केयर यानी पीसीसी (PCC) और इंडिया कंज्यूमर हेल्थकेयर बिजनेस शामिल है जो ओवर द काउंटर उत्पाद बेचती है।
(शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2022)
Add comment