शेयर मंथन में खोजें

एसबीआई का 10 करोड़ रुपये से ऊपर के जमा पर ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान

भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई (SBI) ने बचत जमा दर में 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। बैंक ने बचत जमा दर में यह बढ़ोतरी 10 करोड़ रुपये और उससे ज्यादा के रकम के लिए की है।

दरों में बढ़ोतरी 15 अक्टूबर से ही प्रभावी माना जाएगा। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही बैंक ने 10 करोड़ रुपये से कम के बचत जमा पर 0.05 फीसदी की कटौती का ऐलान किया था। यह घटकर 2.70 फीसदी के स्तर पर पहुंच गया है। बैंक का मानना है कि ज्यादा कर्ज देने के बावजूद पैसे का प्रवाह दूसरे तरह के संपत्ति (एसेट) की ओर हो रहा है। पिछले कई महीनों से जमा में वृद्धि उस गति से नहीं हो पाई है जिस गति से क्रेडिट वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में क्रेडिट वृद्धि जहां 14.8 फीसदी रही वहीं जमा में वृद्धि केवल 9.5 फीसदी ही देखने को मिली है।
पिछले कई सालों में ऐसा देखा गया है कि जमा में वृद्धि इकाई अंक के ऊपरी स्तर के करीब रहा है, लेकिन क्रेडिट में वृद्धि या तो इकाई अंक के निचले स्तर या फिर निगेटिव में रहा है। वही 10 करोड़ रुपये से कम के जमा पर ब्याज दर 2.70 फीसदी पर ही बरकरार है। जून 2022 तक बैंक के पास करीब 40.46 लाख करोड़ का बेस है। वहीं कासा (CASA) अनुपात यानी चालू खाता और बचत खाता का अनुपात 45.33 है। बैंक ने 29 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन दे रखा है। बैंक का होम लोन में 33.3 फीसदी बाजार पर कब्जा है वहीं ऑटो लोन में 19.3 फीसदी बाजार पर कब्जा है। बैंक ने सोमवार को एमसीएलआर (MCLR) यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स में भी 0.25 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया था जो बढ़कर अब 7.95 फीसदी हो गया है। बैंक ने 2 और 3 साल तक की अवधि के लिए भी एमसीएलआर में भी बढ़ोतरी की है।

(शेयर मंथन,18 अक्टूबर 2022)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"