आदित्य बिड़ला ग्रुप की मेटल फ्लैगशिप कंपनी हिंडाल्को के मुनाफे में करीब 63 फीसदी की गिरावट आई है। मुनाफे में कमी की वजह लागत खर्च में बढ़ोतरी, महंगाई का असर मुख्य तौर पर रहा।
कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी का मुनाफा 3675 करोड़ रुपये से घटकर 1360 करोड़ रुपये के स्तर पर आया है। वहीं कंपनी की आय में 6% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का कंसोलिडेटेड आय 50,272 करोड़ रुपये बढ़कर 53,150 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 7312 करोड़ रुपये से घटकर 3548 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कम रियलाइजेशन औरकच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी से कामकाजी मुनाफे पर असर देखने को मिला है। कंपनी के मार्जिन में बड़े स्तरपर गिरावट देखने को मिली है। मार्जिन 15% से घटकर 7% रह गया है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक सतीश पई ने कहा कि नोवेलिस के लिए बुरा दौर खत्म हो गया है। कंपनी चौथी तिमाही में टर्नअराउंड (बढ़िया प्रदर्शन) करने को तैयार है। पई के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर FY24 में एल्यूमिनियम की मांग पर दबाव रहने का अनुमान है। अमेरिका में मंदी का डर खत्म हो रहा है। कंपनी को उम्मीद है कि चौथी तिमाही में कोयले की लागत में 10-15% कमी देखने को मिल सकती है। वहीं तिमाही आधार पर उत्पादन लागत में 5% कमी की उम्मीद है।
(शेयर मंथन, 09 फरवरी 2023)
Add comment