रेन इंडस्ट्रीज ने कैलेंडर ईयर 2022 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। चौथी तिमाही में कंपनी कंसोलिडेटेड आधार पर घाटे से मुनाफे में आ गई है।
कंपनी 97 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 90 करोड़ रुपये के मुनाफे में आ गई है। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय में 36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आय 4026 करोड़ रुपये से बढ़कर 5457 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कामकाजी मुनाफा 488 करोड़ रुपये से बढ़कर 627 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी के मार्जिन में मामूली कमी देखने को मिली है। मार्जिन 12.1% से घटकर 11.5% हो गया है। कंपनी का एडजस्टेड कामकाजी मुनाफा 487 करोड़ रुपये से बढ़कर 658 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल कंपनी को 17 करोड़ रुपये का इंप्येरमेंट घाटा हुआ है। कंपनी के एडवांस्ड मटीरियल सेगमेंट कारोबार पर एनर्जी कीमतों में तेजी से असर देखने को मिला है। मौजूदा तिमाही के दौरान उत्पादन में कमी रही। कंपनी के सीमेंट सेगमेंट आय में बढ़ोतरी हुई है। इसकी वजह बिक्री वॉल्यूम में बढ़ोतरी रही। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 1.22% चढ़ कर 153.35 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन 28 फरवरी, 2023)
Add comment