एलेम्बिक फार्मा को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से दवा की अर्जी को अंतिम मंजूरी मिली है। कंपनी को कैंसर की जेनरिक दवा के लिए मंजूरी मिली है। इस दवा का इस्तेमाल ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में किया जाता है। कंपनी को डॉसेटाक्सेल इंजेक्शन की बिक्री के लिए मंजूरी मिली है।
यह दवा सिंगल और मल्टीपल वायल में उपलब्ध होगा। कंपनी का यह मंजूर उत्पाद हॉस्पिरा इंक की दवा के समान है। डॉसेटाक्सेल इंजेक्शन का इस्तेमाल ब्रेस्ट कैंसर, नॉन स्मॉल सेल लंग कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर के अलावा गैस्ट्रिक एडिनोकार्सिनोमा कैंसर के इलाज में किया जाता है। डॉसेटाक्सेल इंजेक्शन सिंगल डोज में 20 मिली ग्राम प्रति 2 एमएल में उपलब्ध है। वहीं मल्टीपल वायल में 80 मिली ग्राम प्रति 8 एमएल और 160 मिली ग्राम प्रति 16 एमएल (ML) क्षमता में मौजूद है। आईक्यूवीआईए डाटा के मुताबिक अमेरिकी बाजार में इस दवा का सालाना बाजार 1.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर का है। कंपनी के 181 दवाओं की अर्जी को अब तक मंजूरी मिल चुकी है इसमें से 158 दवाओं के लिए अंतिम मंजूरी जबकि 23 दवाओं के अर्जी को शुरुआती मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी का गठन 1907 में हुआ था कंपनी का कारोबार पूरे विश्व में फैला हुआ है। कंपनी ब्रांडेड जेनरिक दवाओं के कारोबार में अग्रणी है। कंपनी का शेयर प्राइस बीएसई (BSE) पर 0.79 फीसदी गिर कर 507.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन 1 मार्च, 2023)
Add comment