वित्तीय सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी बजाज फिनसर्व को सेबी यानी सिक्योरिटीज ऐंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया से अंतिम रजिस्ट्रेशन मिल चुका है। इसके बाद कंपनी म्यूचुअल फंड का कामकाज शुरू कर सकेगी। कंपनी बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड बैनर के तहत करेगी।
पुणे स्थित कंपनी ने बयान जारी कर इसके बारे में जानकारी दी है। बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड यानी बीएफएएमएल (BFAML) इन्वेस्टमेंट मैनेजर के साथमिलकर बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड जल्द ही कई तरह के एमएफ (MF) उत्पाद बाजार में लेकर आएगी। कंपनी निवेशकों के लिए एमएफ तहत इक्विटी, डेट, हाइब्रिड फंड्स एक्टिव और पैसिव सेगमेंट्स से जुड़े उत्पादों को उतारेगी। बजाज फिनसर्व के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव बजाज ने इस बात की जानकारी दी है। संजीव बजाज के मुताबिक सेबी से म्यूचुअल फंड कारोबार के लिए लाइसेंस की मंजूरी कंपनी के लिए रणनीतिक तौर पर काफी महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही कंपनी रिटेल ग्राहकों के लिए और ज्यादा वित्तीय सॉल्यूशंस मुहैया करा सकेगी। कंपनी का एमएफ कारोबार निवेशकों के लिए एक नए अप्रोच के साथ बाजार में लंबी अवधि के दौरान बेहतर संपत्ति बनाने में मददगार साबित होगा। कंपनी अपने कारोबार के तहत वित्तीय सॉल्यूशंस मुहैया कराएगी जिसमें सेविंग, फाइनेंसिंग, प्रोटेक्शन और वेल्थ क्रिएशन शामिल होगा। यह सुविधा कंपनी 10 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को दे पाएगा। बजाज फिनसर्व को इन्वेस्टमेंट कंपनी (रिजर्व बैंक) डायरेक्शन 2016 के तहत एक अनरजिस्टर्ड कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी है। बजाज फाइनेंस में बजाज फिनसर्व की 52.49 फीसदी की हिस्सेदारी है। कंपनी का शेयर प्राइस बीएसई (BSE) पर 0.78% चढ़ कर 1,344.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन 1 मार्च, 2023)
Add comment