शेयर मंथन में खोजें

जायडस लाइफसाइंसेज को यूएसएफडीए से दवा के लिए मंजूरी

दवा कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से दवा के लिए अंतिम मंजूरी मिली है। कंपनी को यह मंजूरी एस्ट्राडिओल ट्रांसडर्मल सिस्टम यानी Estradiol Transdermal System के लिए मिली है।

 कंपनी को Estradiol के उत्पादन और बिक्री के लिए अंतिम मंजूरी मिली है। कंपनी को जेनरिक फीमेल हॉर्मोन के लिए मंजूरी मिली है, जो मीनोपॉज के लक्षण को कम करनें में मददगार साबित होता है। इस दवा का इस्तेमाल शरीर में गर्मी बढ़ने से रोकने के लिए किया जाता है। यह स्थिति मासिक धर्म यानी मेंस्ट्रूअल पीरियड जिसे मीनोपॉज भी कहा जाता है, के खत्म होने के बाद पैदा होती है। इस दवा की अमेरिका में सालाना बिक्री19 लाख डॉलर है। इसका इस्तेमाल मीनोपॉज के बाद हड्डियों के क्षरण (Postmenopausal Osteoporosis) को रोकने में किया जाता है। इस दवा का उत्पादन कंपनी के अहमदाबाद स्थित मोरैया इकाई में किया जाएगा। जायडस लाइफसाइंसेज का शेयर बीएसई (BSE) पर 2.78% चढ़ कर 515.75 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ। कंपनी को अब तक 363 दवाओं की अर्जी को मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी ने अब तक 440 दवाओं के लिए अर्जी दे चुकी है। कंपनी ने 2003-04 से दवाई के लिए अर्जी देना शुरू किया है।

 

(शेयर मंथन, 18 अप्रैल, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"