जायडस लाइफसाइंसेज को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से दवा को अंतिम मंजूरी मिली है। कंपनी को रोफ्लुमिलास्ट (Roflumilast) टैबलेट के लिए यूएसएफडीए से अंतिम मंजूरी मिली है। कंपनी को इस दवा की बिक्री और उत्पादन के लिए अंतिम मंजूरी मिली है।
यह दवा 250 mcg क्षमता में मौजूद है। कंपनी को Daliresp टैबलेट के जेनरिक के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी मिली है। इस दवा का इस्तेमाल COPD यानी क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (Chronic obstructive pulmonary disease) के इलाज में दवा का इस्तेमाल होता है। साथ ही इस दवा का इस्तेमाल ब्रॉन्काइटिस यानी फेफड़े में हुए सूजन को कम करने के लिए किया जाता है। इस दवा दवा का अमेरिकी बाजार में सालाना बिक्री 3.4 करोड़ डॉलर है। इस दवा का उत्पादन कंपनी के अहमदाबाद के सेज यानी स्पेशल इकोनॉमिक जोन ( विशेष आर्थिक क्षेत्र) स्थित ग्रुप फॉर्मूलेशन इकाई में किया जाता है। जायडस लाइफसाइंसेज का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.30% चढ़ कर 517.30 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ। कंपनी के 363 दवाओं की अर्जी को अब तक मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी अब तक 440 दवाओं के लिए अर्जी दे रखी है। कंपनी 2003-04
से दवाओं की अर्जी दे रही है।
(शेयर मंथन 19 अप्रैल,2023)
Add comment