शेयर मंथन में खोजें

चौथी तिमाही में लार्सन ऐंड टूब्रो का मुनाफा 10 फीसदी बढ़ा

देश की दिग्गज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लार्सन ऐंड टूब्रो ने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 10.1% की बढ़ोतरी हुई है। कंसो मुनाफा 3620.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 3986.8 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं आय में भी 10.4% की वृद्धि देखी गई है। कंसो आय 52850.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 58335.2 करोड़ रुपये हो गया है।

 वहीं कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 4.9% की मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 6516.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 6833 करोड़ रुपये हो गया है। मार्जिन में भी मामूली गिरावट देखी गई है। मार्जिन 12.33% से घटकर 11.71% के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी ने 24 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। मौजूदा तिमाही में अंतरराीष्ट्रीय कारोबार से आय में 39% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023 में मुनाफा 21 फीसदी बढ़कर 10000 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। 31 मार्च 2023 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 3.9 लाख करोड़ रुपये है। इसमें अंतरराष्ट्रीय कारोबार को मिले ऑर्डर की हिस्सेदारी करीब 28% है। सालाना आधार पर ऑर्डर बुक 12 फीसदी बढ़कर 3.57 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 3.99 लाख करोड़ रुपये हो गया है।


आपको पता है कि कंपनी अलग-अलग सेगमेंट में काम करती है। कंपनी के इंफ्रा प्रोजेक्ट सेगमेंट से आय 8.6% गिरी है। आय 45054 करोड़ रुपये से घटकर 41187 करोड़ रुपये रही है। एनर्जी प्रोजेक्ट्स सेगमेंट में आय में 16.9% की वृद्धि देखी गई है। आय 7609 करोड़ रुपये से बढ़कर 8892 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं हाईटेक मैन्युफैक्चरिंग कारोबार से आय में 41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। IT और टेक कारोबार से आय 22 फीसदी बढ़कर 8761 करोड़ रुपये से बढ़कर 10645 करोड़ रुपये हो गया है। वित्तीय सेवाओं वाले कारोबार से आय में 5 की वृद्धि हुई है और यह 2963 करोड़ रुपये से बढ़कर 3116 करोड़ रुपये हो गई है। वित्त वर्ष 2023 में ऑर्डर इनफ्लो में 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 2 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है। ए एम नाइक नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद से इस्तीफा देंगे। बोर्ड ने उन्हें "चेयरमैन एमेरिटस" का दर्जा दिया है। एस एन सुब्रमण्यम अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किए गए हैं।

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"