शेयर मंथन में खोजें

चौथी तिमाही में एस्कॉर्ट्स कुबोटा का मुनाफा 8 फीसदी घटा

ट्रैक्टर बनाने वाली दिग्गज कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 8.3 फीसदी की गिरावट आई है। स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी का मुनाफा 202 करोड़ रुपये से घटकर 185 करोड़ रुपये रहा है।

स्टैंडअलोन आय में 17% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं स्टैंडअलोन आय 1869 करोड़ रुपये से बढ़कर 2180 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 251 करोड़ रुपये से बढ़कर 236 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। कंपनी ने 7 रुपये डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी के मार्जिन में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह 10.8% से बढ़कर 13.4% के स्तर पर पहुंच गया है। चौथी तिमाही में कंपनी को 24 करोड़ रुपये का
एकमुश्त घाटा हुआ है। कंपनी का ट्रैक्टर्स उत्पादन की क्षमता को दोगुना करने पर फोकस है। कंपनी को 2024 में डबल डिजिट की ग्रोथ की उम्मीद है। कमोडिटी कीमतें घटने से कंपनी के मार्जिन में सुधार आया है। कंपनी के खर्च में 20.2% की वृद्धि हुई है। इस दौरान इस्तेमाल होने वाली कमोडिटी की कीमतों में 37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी को उम्मीद है कि आने वाली तिमाही में फसल की बेहतर कीमतें, फंड की उपलब्धता और जलाशयों में पानी का बेहतर स्तर से मांग में तेजी आएगी।पिछली तिमाही में इंडस्ट्री की ग्रोथ 18-19% रही है। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.93% चढ़ कर 2,067.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

 

(शेयर मंथन 11 मई,2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"