एफडीसी (FDC) ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 60% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी का मुनाफा 71 करोड़ रुपये से बढ़कर 110 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है।
कंपनी की आय में 9% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की आय 494 करोड़ रुपये से बढ़कर 536 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं कामकाजी मुनाफे में 56.4% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 78 करोड़ रुपये से बढ़कर 122 करोड़ रुपये रह गई है। वहीं मार्जिन 15.7% से बढ़कर 22.7% के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी की अन्य आय 19 करोड़ रुपये से आय 29 करोड़ रुपये हो गई है।
बोर्ड से 1.87% इक्विटी शेयर के बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। यह बायबैक टेंडर ऑफर के जरिए किया जाएगा। कंपनी 500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 31 लाख शेयरों का बायबैक करेगी। कंपनी बायबैक पर 155 करोड़ रुपये खर्च करेगी। सब्सिडियरी FDC SA में 7% अतिरिक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण को भी बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। अधिग्रहण के बाद FDC SA कंपनी की सब्सिडियरी बन जाएगी। एफडीसी का शेयर बीएसई
पर 5.59% चढ़कर 409.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 10 अगस्त 2023)
Add comment