शेयर मंथन में खोजें

पहली तिमाही में बायोकॉन का मुनाफा 11% गिरा

बायोकॉन ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा पहली तिमाही में 11% गिरा है। मुनाफा 167 करोड़ रुपये से गिरकर 149 करोड़ रुपये हो गया है।

वहीं आय में 60% की गिरावट देखी गई है। जहां तक तिमाही आधार पर आय में कमी का सवाल है तो केवल 9.3% का नुकसान है। वहीं कामकाजी मुनाफे में 79% की बढ़ोतरी हुई है। कामकाजी मुनाफा 400 करोड़ रुपये से 715 करोड़ रुपये हो गया है। मार्जिन मामूली बढ़ोतरी के साथ 19% से बढ़कर 21% हो गया है। वायट्रिस के अधिग्रहण के कारण ब्याज लागत 20 करोड़ रुपये से बढ़कर 233 करोड़ रुपये हो गया है। वायट्रिस के अधिग्रहण के बाद नतीजों को सालाना आधार पर तुलना सही नहीं होगा। वहीं डेप्रिसिएशन में 64% की वृद्धि हुई है। डेप्रिसिएशन 218 करोड़ रुपये से बढ़कर 358 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का सालाना आधार पर आरऐंडडी यानी रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट खर्च 59% बढ़ा है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 1.95% गिर कर 256.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।   

(शेयर मंथन, 11 अगस्त 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"