भारत की जेनरिक दवा बनाने वाली कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा पहली तिमाही में 109% बढ़ा है। मुनाफा 576 करोड़ रुपये से बढ़कर 1087 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं आय में 26.19% की बढ़ोतरी देखी गई है। आय 4073 करोड़ रुपये से बढ़कर 5140 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कामकाजी मुनाफे में 80.8% की बढ़ोतरी हुई है। कामकाजी मुनाफा 833 करोड़ रुपये से बढ़कर 1506 करोड़ रुपये हो गया है। मार्जिन 20% से बढ़कर 29.29% हो गया है। कंपनी का अमेरिकी फॉर्मूलेशन कारोबार से आय 57.4% की बढ़ोतरी के साथ 2454 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं भारतीय फॉर्मूलेशन कारोबार से आय 9.1% की वृद्धि के साथ 1227 करोड़ रुपये हो गया है। भारतीय कारोबार से आय 38% और अमेरिकी कारोबार से आय 48% बढ़ा है। कंपनी के अमेरिकी कारोबार में लगातार वृद्धि की वजह नए उत्पाद को बाजार में उतारने के कारण संभव हो सका है। इसमें कैंसररोधी दवा gRevlimid भी शामिल है। कंपनी के ऑपरेशन आय में 57% की वृद्धि हुई है।
(शेयर मंथन, 11 अगस्त 2023)
Add comment