लिंडे इंडिया को सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनी आईओसी (IOC) यानी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस यानी एलओए (LOA) मिला है। कंपनी को एलओए जॉब वर्क कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
कंपनी को एयर सेपरेशन इकाई (ASU) लगाने के लिए एलओए मिला है। यह इकाई वैसी जगह पर लगाना है जिसका लाइसेंस आईओसीएल (IOCL) के पास है। यह एयर सेपरेशन इकाई आईओसीएल (IOCL) के पानीपत रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स में लगाना है। इस इकाई से आईओसीएल (IOCL) के पानीपत रिफाइनरी एक्सपैंशन प्रोजेक्ट (p25) को इंस्ट्रूमेंट एयर, प्लांट एयर, प्लांट एयर और क्रायोजेनिक नाइट्रोजन की आपूर्ति करना है। इस इकाई के निर्माण और प्रदर्शन की जांच के बाद लिंडे इंडिया आईओसीएल के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करेगी। इस करार के तहत पहली डिलीवरी तारीख के बाद इकाई के संचालन और रख-रखाव के लिए 20 साल का समझौता किया जाएगा। लिंडे इंडिया को उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट्स की फंडिंग के लिए रकम अपने फंड और आंतरिक फंड से जुटा लेगी। लिंडे इंडिया का शेयर 2.73% चढ़ कर 5,923 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, वहीं आईओसी (IOC) का शेयर 0.60% चढ़ कर 91.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 23 अगस्त 2023)
Add comment