जायडस लाइफसाइंसेज को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यूएसएफडीए (USFDA) से इंजेक्शन के लिए अंतिम मंजूरी मिली है। कंपनी को यह मंजूरी जिंक सल्फेट इंजेक्शन के लिए मिली है।
यह मंजूरी फार्मेसी बल्क पैकेज वायल्स के लिए मिली है। यह इंजेक्शन 10 मिली ग्राम (1 mg/mL), 30 मिली ग्राम (3 mg/mL) और 25 मिली ग्राम प्रति 5 मिली लीटर की क्षमता में उपलब्ध होगा। जिंक सल्फेट इंजेक्शन का इस्तेमाल व्यस्कों के साथ बच्चों में जिंक के सोर्स के तौर पर दिया जाता है। इस इंजेक्शन का इस्तेमाल जब बच्चे या बड़े ओरली या पोषण के जरिए जिंक नहीं ले पाते हैं या पर्याप्त नहीं है, वैसी स्थिति में इंजेक्शन के जरिए इसकी कमी पूरी की जाती है। इस दवा का उत्पादन ग्रुप के फॉर्मूलेशन मैन्युफैक्चरिंग इकाई जरोद में किया जाएगा। आईक्यूवीआईए एमएटी (IQVIA MAT) जून 2023 के आंकड़ों के मुताबिक इस दवा का अमेरिका में सालाना कारोबार 1.71 करोड़ डॉलर है। कंपनी को अब तक 377 दवाओं के लिए मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी ने अब तक 444 दवाओं के लिए अर्जी दे चुकी है। कंपनी 2003-04 से दवाओं के लिए अर्जी देना शुरू किया है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 0.63% गिर कर 641.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 24 अगस्त 2023)
Add comment