शेयर मंथन में खोजें

Titagarh Rail Systems Ltd Latest News Today: भविष्य में अच्छा मुनाफा दिलायेगा स्टॉक, कर सकते हैं औसत

हीरामन लभदे : मैंने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का स्टॉक 1000 रुपये के भाव पर खरीदा है। उचित सलाह दें।

Expert Jayant Rangnathan: रेल्वे क्षेत्र में आने वाले 4-5 साल के लिए काफी संभावनाएँ हैं। इसलिए इस क्षेत्र की कंपनियों के स्टॉक में गिरावट में खरीदारी की जा सकती है। ये स्टॉक मुनाफा दे कर ही जायेंगे। आप इस स्टॉक को अपनी सुविधानुसार होल्ड कर सकते हैं और भाव नीचे आने पर औसत भी कर सकते हैं। आने वाले में रेलवे में जिस तरह के विस्तार के कयास लगाये जा रहे हैं, उसे देखते हुए मेरा मानना है कि हालात इन कंपनियों के अनुकूल हैं और इनके शेयर पोर्टफोलियो में रखना फायदेमंद होगा।

(शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख