शेयर मंथन में खोजें

नीलेश शाह का गुरु मंत्र कौन सा सेक्टर आपको बनाकर देगा पैसा

Expert Nilesh Shah: मुझे आईटी क्षेत्र की थीम अच्छी लग रही है। यहाँ पिछले एक साल से हालात प्रतिकूल रहे हैं। लेकिन अब इस क्षेत्र में हालात बेहतर होने की उम्मीद लग रही है। इसके अलावा इस क्षेत्र में ऑर्डर की डिलिवरी का समय बहुत अधिक हो गया था, जो अब धीरे-धीरे कम हो रहा है।

मेरा मानना है कि इसके कारण इस क्षेत्र में आने वाले समय में काफी सक्रियता देखने को मिल सकती है। स्टॉक के मूल्यांकन सस्ते हैं और कारोबार के मौके बढ़ रहे हैं। इसके अलावा मुझे विनिर्माण क्षेत्र में काफी उम्मीद लग रही है।

(शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख