थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स के लिए एनएलसी इंडिया और RVUNL के बीच जेवी का गठन
एनएलसी इंडिया (NLC India) और RVUNL यानी राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने ज्वाइंट वेंचर यानी संयुक्त उपक्रम के गठन का ऐलान किया है। दोनों कंपनियों ने संयुक्त उपक्रम का गठन थर्मल पावर इकाई के लिए किया गया है।