स्प्राउटलाइफ फूड्स का अधिग्रहण करेगी आईटीसी
अलग-अलग सेक्टर में काम करने वाली कंपनी आईटीसी (ITC) की हेल्दी फूड के क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने पर जोर है। इस दिशा में कंपनी Sproutlife Foods Pvt Ltd (SFPL) यानी स्प्राउटलाइफ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करेगी।