कहां जाएगी सोने की कीमत? विश्लेषक से जानें निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
सोने और शेयर बाजार की तुलना अक्सर की जाती है। शेयर बाजार में हजारों कंपनियां और हजार से अधिक अवसर मौजूद होते हैं, जबकि सोना सिर्फ एक ही एसेट क्लास है और उसमें भी एक ही रूप – बुलियन। इसमें कोई अलग-अलग कंपनियों जैसा विकल्प नहीं होता। इसलिए इसे पोर्टफोलियो का केवल एक हिस्सा मानना चाहिए। सामान्यतः 5 से 8 प्रतिशत तक सोने को अपने निवेश पोर्टफोलियो में शामिल करना ठीक रहता है। जानें विश्लेषक से सोने में निवेश करने का सही समय?