Tata Motors Ltd Share Latest News: अच्छे रहे तिमाही नतीजे, स्टॉक नकारात्मकता के संकेत नहीं
Expert Shomesh Kumar: टाटा मोटर्स के तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं और जब तक इसके ऐसे नतीजे आते रहेंगे, तब तक स्टॉक में कोई दिक्कत नहीं होगी। कंपनी की जैगुआर और लैंड रोवर गाड़ियों की माँग में भी काफी अच्छी वापसी देखने को मिल रही है। ये कंपनी के पोर्टफोलियो का 60% हिस्सा है और ये उच्च मार्जिन वाला कारोबार भी है।