क्या एचडीएफसी स्मॉल कैप 250 ईटीएफ ₹100 करोड़ कमाएगा? जानिए विशेषज्ञ का जवाब
बाजार निवेशक अंशुल श्रीमल्ली जानना चाहते हैं कि क्या एचडीएफसी स्मॉल कैप 250 ईटीएफ ₹100 करोड़ बन पाएगा? आइए, ट्रेड स्विफ्ट ब्रोकिंग (Tradeswift Broking) के निदेशक संदीप जैन (Sandeep Jain) से जानते हैं कि उनका इस सवाल पर क्या कहना है?