Nifty Complete Study: क्या निफ्टी में आ सकती है भारी बिकवाली? कहाँ तक गिर सकती है निफ्टी
Expert Shomesh Kumar: निफ्टी में अब बड़ी गिरावट 21,000 के स्तर से नीचे जाने के बाद ही आयेगी। मेरे हिसाब से इससे पहले इसमें ऐसे कोई संकेत नहीं हैं। इसके अलावा बाजार में जब भी बड़ी गिरावट आती है, तो अगल आँकड़े सामने आते हैं और अभी तक मेरे पास निफ्टी के 20,000 या 19,500 के स्तर तक टूटने के कोई संकेत नहीं हैं।