Gold And Silver Price Today: क्या जल्द और तेजी से दौड़ लगाएँगे सोना और चांदी, दे रहें ये खास संकेत
Expert Shomesh Kumar: सोने पर मेरा नजरिया अब भी बदला नहीं है। बहुमूल्य धातु के भाव जब तक 2550 डॉलर के नीचे नहीं जाते, तब तक इस पर मेरा राय में कोई अंतर नहीं आयेगा। इसमें ऊपर जाने के सभी स्तर खुले हैं और जब तक इसका ट्रेंड नहीं पलटता है, तब तक इसे नकारात्मक समझने की जरूरत नहीं है।