शेयर मंथन में खोजें

चौथी तिमाही में हिंडाल्को का मुनाफा 37 फीसदी गिरा

हिंडाल्को ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफा 3851 करोड़ रुपये से घटकर 2411 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मुनाफे में 37 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं कंसोलिडेटेड आय 55,764 करोड़ रुपये से बढ़कर 55,857 करोड़ रुपये तक के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कामकाजी मुनाफा 7304 करोड़ रुपये से घटकर 5327 करोड़ रुपये हो गया है।

मार्जिन 13% से घटकर 9.5% हो गया है। कंपनी ने 3 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। चौथी तिमाही में कंपनी को कॉपर बिक्री से आय 11,210 करोड़ रुपये रही है। वहीं अन्य आय 20% बढ़कर 352 करोड़ रुपये दर्ज हुई है। वहीं वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का मुनाफा 13730 करोड़ रुपये से घटकर 10097 करोड़ रुपये रहा है। वहीं वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की आय 1.95 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2.23 लाख करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के खर्च में बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह 51,026 करोड़ रुपये से बढ़कर 53,372 करोड़ रुपये हो गया है। इसकी वजह ऊर्जा और ईंधन लागत, कर्मचारियों की सुविधाओं पर किए गए खर्च में बढ़ोतरी और इन्वेंटरी लागत में वृद्धि है। कंपनी के प्रबंध निदेशक सतीश पई ने कहा कि कॉपर कारोबार का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और इसमें अब तक का सबसे बेहतर कामकाजी मुनाफा दर्ज किया है।

(शेयर मंथन 25 मई, 2023)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"