पीवीआर का चेन्नई में 100 स्क्रीन से ज्यादा का मुकाम हासिल
फिल्म प्रदर्शित करने वाली कंपनी पीवीआर (PVR) ने आयनॉक्स लीजर के साथ विलय के बाद 11 स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स चेन्नई में खोला है। कंपनी ने 11 स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स यह फीनिक्स मार्केट सिटी में खोला है।