2024-25 में आये आईपीओ भी बाजार की बिकवाली से बच नहीं सके
आजकल शेयर बाजार के सितारे गर्दिश में नजर आ रहे हैं। एक तरफ बाजार में पहले से सूचीबद्ध दिग्गत शेयर खस्ताहाल हैं, वहीं हाल के दिनों में आये प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का हाल तो और भी बुरा है। ज्यादातर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं, तो कुछ के दाम लिस्टिंग भाव से आधे रह गये हैं।